CC Limit Business Loan

सीसी लिमिट (व्यापार) ऋण

ऋण का उद्देश्यः-
योजनान्तर्गत ऋण का मुख्य उद्देश्य व्यापार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऋण उपलब्ध करवाना है।

ऋण की पात्रताः-
बैंक के कार्यक्षेत्र में निवास करने वाले व्यापारियों को व्यापार में प्रोत्साहन करने के लिये ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। व्यापारी/व्यापारिक फर्म गत पॉच वर्षो की अवधि से व्यापार कार्य कर रही हों। गत 3 वर्षो के अकेंक्षित वार्षिक लेखे ऋण प्राप्त करने के लिये प्रस्तुत करने होंगे।

ब्याज दर एवं ऋण की अवधिः-
सीसी लिमिट (व्यापार) ऋण योजनान्तर्गत पात्रतानुसार अधिकतम 20 लाख रूपये की ऋण राशि 12 प्रतिशत् की दर से उपलब्ध करायी जावेगी। प्रतिवर्ष 30 जून से पूर्व लिमिट का नवीनीकरण करवाना आवश्यक होगा।

बीमाः-
व्यापारिक सामग्री जो बैंक के पक्ष में बंधक/रहन रखी गई है का नियमानुसार बीमा करवाया जावेगा। बीमा के प्रीमियम की राशि का भुगतान ऋ़णी द्वारा किया जावेगा।

ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेजः-
ऋण प्राप्त करने के लिये ऋणी द्वारा फर्म के गत 3 वर्षो के अंकेक्षित लेखे प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही ऋण प्राप्त करने के लिये रहन रखी जाने वाली भार रहित अचल सम्पत्ति के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दो सक्षम जमानतदारों की जमानत आवश्यक होगी। नियमानुसार लाभार्थी, जमानतदार/कोलेट्रल गारण्टर को बैंक का नॉमिनल सदस्य बनाया जावेगा।